भारी बारिश की मार झेल रही चेन्नई के लिए बीती रात थोड़ी राहत लेकर
आई है. रातभर बारिश नहीं हुई, लेकिन सुबह चेम्बरम्बकम झील से 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने से चेन्नई के कई इलाकों में पानी भर गया. अडयार नदी का जलस्तर 40 सालों में सबसे ज्यादा हो गया है. पानी छोड़ने से एक बार फिर चेन्नई में संकट गहरा गया है.
इससे पहले बारिश का कहर बुरी तरह से चेन्नई पर टूटा था. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन और इस शहर पर भारी पड़ने वाले हैं.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में चेन्नई बारिश पर बयान देंगे. बुधवार को भी इस मसले पर सदन में चर्चा हुई थी. वहीं राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगी. सीएम चेन्नई, कांचीपुरम और तिरूवल्लूर का हवाई सर्वेक्षण करेंगी.
राष्ट्रपति ने जताया मृतकों के प्रति शोक
तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण जीवन खोने वाले लोगों के प्रति राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि तमिलनाडु के लोग इस आपदा से उभरने में सफल होंगे.
जलभराव का स्थिति अभी भी जस की तस है. नेवी, सेना
और NDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. एयरपोर्ट से लेकर रेवले
स्टेशन तक सबकुछ ठप है. बारिश से 269 लोगों के मारे जाने की खबर है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोक सभा में ये आंकड़ा पेश किया. रनवे पर पानी भरने से चेन्नई एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. 6 दिसंबर तक सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है.