scorecardresearch
 

चेन्नई: चेम्बरम्बकम झील से छोड़ा गया 30 हजार क्यूसेक पानी, कई इलाकों में संकट गहराया

गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में चेन्नई बारिश पर बयान देंगे. बुधवार को भी इस मसले पर सदन में चर्चा हुई थी. वहीं राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगी. सीएम चेन्नई, कांचीपुरम और तिरूवल्लूर का हवाई सर्वेक्षण करेंगी.

Advertisement
X

Advertisement

भारी बारिश की मार झेल रही चेन्नई के लिए बीती रात थोड़ी राहत लेकर आई है. रातभर बारिश  नहीं हुई, लेकिन सुबह चेम्बरम्बकम झील से 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने से चेन्नई के कई इलाकों में पानी भर गया. अडयार नदी का जलस्तर 40 सालों में सबसे ज्यादा हो गया है. पानी छोड़ने से एक बार फिर चेन्नई में संकट गहरा गया है.

इससे पहले बारिश का कहर बुरी तरह से चेन्नई पर टूटा था. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन और इस शहर पर भारी पड़ने वाले हैं.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में चेन्नई बारिश पर बयान देंगे. बुधवार को भी इस मसले पर सदन में चर्चा हुई थी. वहीं राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगी. सीएम चेन्नई, कांचीपुरम और तिरूवल्लूर का हवाई सर्वेक्षण करेंगी.

Advertisement

राष्ट्रपति ने जताया मृतकों के प्रति शोक
तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण जीवन खोने वाले लोगों के प्रति राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि तमिलनाडु के लोग इस आपदा से उभरने में सफल होंगे.

जलभराव का स्थिति अभी भी जस की तस है. नेवी, सेना और NDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. एयरपोर्ट से लेकर रेवले स्टेशन तक सबकुछ ठप है. बारिश से 269 लोगों के मारे जाने की खबर है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोक सभा में ये आंकड़ा पेश किया. रनवे पर पानी भरने से चेन्नई एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. 6 दिसंबर तक सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है.


अभी नहीं टला खतरा

मौसम विभाग के डीजी एलएस राठौर का कहना है कि चेन्नई में झमाझम बारिश के यही हालात अगले तीन दिनों तक बने रहेंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों को अगले एक हफ्ते तक बारिश से कोई राहत नहीं मिलेगी. मौसम के इस मिजाज को जलवायु परिवर्तन से जोड़कर देखे जाने का उन्होंने खंडन किया और कहा कि किसी एक घटना को जलवायु परिवर्तन से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के तटीय इलाकों में 30-42 सेमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई है.

BSNL ने कॉल्स फ्री किए

शहर में बाढ़ का पानी भर जाने की वजह से जहां चेन्नई एयरपोर्ट बंद है और करीब 1500 यात्री फ्लाइट के इंतजार में फंसे हुए हैं, वहीं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने घोषणा की है कि चेन्नई में बुधवार से एक हफ्ते के लिए BSNL कॉल्स की सेवा मुफ्त होगी. नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने बारिश और बाढ़ के हालात पर अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि फंसे हुए यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलेंगी.

आंध्र में बारिश का सितम

दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश में भी लगातार बारिश हो रही है. वहां प्रकाशम जिले के कई इलाकों पानी भर गया है. चित्तूर में भारी बारिश से खूब तबाही हुई है, वहीं प्रशासन राहत में जुटा हुआ है. आंध्र के नेल्लोर में भी बारिश से बुरे हालात है. तिरुपति में भारतीय वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement