दिल्ली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की गुरुवार को दिल्ली में मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों के बीच करीब सवा घंटे तक बातचीत हुई.
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार समिति की कमान दिए जाने के बाद नाराज आडवाणी ने संघ प्रमुख के साथ यह पहली मुलाकात थी.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बैठक में पार्टी के हालात पर चर्चा हुई. आपको बता दें कि पहले यह मुलाकात बुधवार को होने वाली थी पर आडवाणी की तबीयत खराब होने की वजह से इसे टाल दिया गया था.
भागवत की आडवाणी से मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब बीजेपी पिछले कुछ दिनों में कई समस्याओं का सामना कर रही है. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिए बीजेपी की प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद जेडीयू ने एनडीए गठबंधन छोड़ दिया.
गौरतलब है कि बीजेपी के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले आडवाणी ने मोदी को प्रचार समिति की कमान सौंपे जाने के बाद पार्टी के महत्वपूर्ण पदों से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन भागवत के समझाने पर उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया था. भागवत ने उनसे सभी निर्णयों में सलाह-मशविरा करने की बात कही थी.