प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिना पढ़े दिए भाषण को उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने सराहा है. आडवाणी ने मोदी के भाषण की छोटी-छोटी बातों की तारीफ की.
लाल कृष्ण आडवाणी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर लालकिले पर मौजूद थे. आडवाणी ने मोदी
के भाषण की तारीफ करते हुए कहा, 'मोदी ने अपने भाषण में जिस तरह छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया, वो प्रशंसा के लायक है. ' आडवाणी
ने कहा कि मोदी का भाषण लंबे वक्त तक अपना प्रभाव छोड़ेगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद आडवाणी ने अपने घर जाकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
आडवाणी को मोदी के शुरुआती राजनीतिक करियर में उनका गुरु माना जाता है. हालांकि बीते कुछ सालों में मोदी के साथ आडवाणी के संबंध पहले जैसे मधुर नहीं रहे. पिछले साल पार्टी में मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद आडवाणी ने सार्वजनिक तौर पर इस फैसले का विरोध किया था. हालांकि काफी लंबे मान-मन्नौवल के बाद वह मान भी गए.