पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित करने के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बीजेपी के लौहपुरुष लालकृष्ण आडवाणी को जल्द ही देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित कर सकती है. अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स ने इस आशय की खबर प्रकाशित की है.
सरकार के सूत्रों के मुताबिक योग गुरु स्वामी रामदेव और वैदिक विद्धान प्रोफेसर डेविड फ्राउले का नाम भी पद्म अवॉर्ड की सूची में शामिल है. इस बीच खेल मंत्रालय ने 'स्पेशल केस' में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का नाम पद्म भूषण के लिए आगे बढ़ाया है.
पद्म अवॉर्ड के लिए नामांकन की आखिरी तारीख पिछले साल 15 सितंबर को थी. गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि सरकार केवल खेल मंत्रालय की ओर से साइना नेहवाल को सम्मान देने की सिफारिश पर निर्भर नहीं है.
अधिकारियों ने कहा, 'पद्म अवॉर्ड कमिटी को सिफारिश भेजने के लिए अफसरों की भी एक कमिटी है, जो अपनी सिफारिश भेजती है. हो सकता साइना नेहवाल का नाम पहले से ही इस लिस्ट में हो.'
गौरतलब है कि साइना नेहवाल को 2010 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.