scorecardresearch
 

LoC पर बर्बरता मंजूर नहीं: सलमान खुर्शीद

जम्‍मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्‍तानी सेना द्वारा संघर्षविराम उल्‍लंघन कर दो भारतीय सैनिकों की हत्‍या के बाद से जारी तनाव के बीच विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बर्बरता और पाकिस्‍तान की हरकत भारत को कतई मंजूर नहीं है.

Advertisement
X
सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद

जम्‍मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्‍तानी सेना द्वारा संघर्षविराम उल्‍लंघन कर दो भारतीय सैनिकों की हत्‍या के बाद से जारी तनाव के बीच विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बर्बरता और पाकिस्‍तान की हरकत भारत को कतई मंजूर नहीं है

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि हम साफ शब्‍दों में पाकिस्‍तान के सामने अपनी बात रख चुके हैं. हमें बहुत समझदारी और दृढ़संकल्‍प से काम करना है. उन्‍होंने कहा कि हमनें पाकिस्‍तान से कड़ा विरोध जताया है और पाकिस्‍तान से कार्रवाई की मांग की गई है.

खुर्शीद ने कहा कि सरकार हालात पर बारीकी से नजर रखे है. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तानी सेना ने युद्ध कानून को तोड़ा है और हम पाक से हमले की निंदा करते हैं.

Advertisement
Advertisement