पाकिस्तान के हमले में 5 भारतीय जवानों के शहीद हो जाने के बाद देश गुस्से में उबल रहा है. पाकिस्तान की कायरतापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. दूसरी ओर, भारी तनाव के बीच सेना प्रमुख बिक्रम सिंह नियंत्रण रेखा (LOC) पर हालत का जायजा लेने पुंछ दौरे पर पहुंच रहे हैं.
भारतीय जवानों में जोश भरेंगे बिक्रम सिंह
सेना प्रमुख बिक्रम सिंह एलओसी पर तैनात कमांडरों से मुलाकात करके जवानों का हौसला बढ़ाएंगे. वे जवानों को यह यकीन दिलाएंगे कि इस मुश्किल दौर में पूरा देश उनके साथ है और जवानों को किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी.
संसद में फिर गूंजेगा शहादत का मामला
संसद में बुधवार को एक बार फिर सरहद पर तैनात जवानों की शहादत का मामला गूंजने वाला है. बीजेपी और एसपी, दोनों ही पार्टियां पीएम के बयान की मांग करेंगी. इन पार्टियों का मानना है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे पाकिस्तान को कड़ा से कड़ा संदेश दें.
पुंछ की घटना पर राज्यसभा में भारी हंगामा के आसार हैं. मंगलवार को रक्षामंत्री एके एंटनी के बयान से विपक्ष संतुष्ट नहीं था. साथ ही बुधवार को सुरक्षा मामलों से जुड़ी कैबिनेट की बैठक में भी पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले पर चर्चा संभव है. इसमें भारत के अगले कदम पर विचार किया जाना है.
जम्मू लाए जा रहे हैं शहीदों के शव
सरहद पर शहीद हुए जवानों का शव जम्मू लाया जा रहा है. पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीदों को अंतिम विदाई देने की तैयारी हो रही है. शवों को सड़क के रास्ते जम्मू लाया जा रहा है. जम्मू पहुंचने पर इनका सैनिक सम्मान किया जाना है. जम्मू से शहीदों के शव उनके घर भेजे जाएंगे. मंगलवार को एलओसी से शहीदों का शव पुंछ लाया जा चुका है. सरहद पर शहीद हुए जवानों को पूरा देश सलाम कर रहा है.
शहीद जवानों के घर मातम
सरहद पर शहीद हुए जवानों के घर मातम छाया हुआ है. आंसुओं में डूबे घरवाले अपनों की शहादत पर सरकार से हिसाब मांग रहे हैं. बिहार के छपरा के समहोटा गांव के प्रेमनाथ की शहादत पर उनके परिवार को ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके को फ़ख्र है, लेकिन वे पाकिस्तान के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं. पटना के करीब दीघा के ठेकहा गांव के जवान विजय कुमार भी इस हमले में शहीद हुए. विजय अपने पीछे बीवी और दो बच्चों को छोड़ गए है. आरा के अनाइठ मुहल्ले के बाशिंदे शंभूशरण भी पाकिस्तान की नापाक करतूत का शिकार हो गए. उनकी शहादत की खबर मिलते ही घरवाले आंसुओं के समंदर में डूब गए हैं.
शहीदों में कोल्हापुर का भी एक जांबाज
पाकिस्तान के हमले में महाराष्ट्र के कोल्हापुर का भी एक जांबाज़ शहीद हुआ है. कुंडालिक माने नाम का जवान कोल्हापुर ज़िले के पिंपलगांव का रहने वाला था. कुंडालिक 14 मिलिटरी इंटेलीजेंस की तरफ़ से सीमा पर तैनात थे. गांववालों को इस बात पर गर्व है कि उनका बेटा सीमा की रखवाली करते करते शहीद हो गया, लेकिन उन्हें दुख इस बात का है कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों के बावजूद भारत की ओर से उसे कड़ा जवाब नहीं दिया जा रहा है.
पाकिस्तान की कायरतापूर्ण कार्रवाई
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में भारतीय सीमा में घुसकर हमला किया था, जिसमें 21 बिहार रेजिमेंट के 5 जवान शहीद हो गए थे. इस मसले पर सरहद पर तनाव है और देशभर में लोग पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से में हैं.