नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 8 जनवरी को दो भारतीय सैनिकों की हत्या और उनका शव क्षत विक्षत किए जाने के बाद से उत्पन्न तनाव कम करने के लिए ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग के प्रस्ताव पर पाकिस्तान की ओर से कोई उत्तर नहीं मिला है.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हम अभी तक जवाब का इंतजार कर रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि शनिवार को गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई है.
दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव छह जनवरी की उस घटना के बाद से बढ़ गया है, जिसमें जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों की कथित गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक शहीद हो गया था.
इस घटना के दो दिनों बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने दो भारतीय सैनिकों की पूंछ जिले के मेंढर सेक्टर में हत्या कर दी थी और उनके सिर धड़ से अलग कर दिए थे.
इस घटना पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया हुई और दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त, सलमान बशीर को तलब किया और भारतीय जवानों की हत्या पर विरोध दर्ज कराया. राजनीतिक दलों ने इस घटना को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.