scorecardresearch
 

यूपी के बहराइच में मोदी की रैली को मिली इजाजत

नरेंद्र मोदी की बहराइच रैली के लिए इजाजत मिल गई है. बहराइच में मोदी की शुक्रवार को रैली है. बहराइच की डीएम किंजल सिंह ने बीजेपी को रैली के लिए सभी जरूरी इंतजाम पूरे करने को कहा है.

Advertisement
X
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी की बहराइच रैली के लिए इजाजत मिल गई है. बहराइच में मोदी की शुक्रवार को रैली है. बहराइच की डीएम किंजल सिंह ने बीजेपी को रैली के लिए सभी जरूरी इंतजाम पूरे करने को कहा है.

Advertisement

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने को बताया कि सपा सरकार लगातार मोदी की रैलियो में व्यवधान पैदा करने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि कानपुर, झांसी के बाद अब बहराइच में प्रदेश सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा अनुमति न देकर व्यवधान पैदा करने की कोशिश की जा रही थी. रैली होने के करीब 36 घंटे पहले अनुमति देने से सरकार की नीयत के बारे में साफ पता चलता है.

गौरतलब है कि बहराइच की जिलाधिकारी किंजल सिह की तरफ से बुधवार देर रात महाराजा सुहेलदेव रैली स्थल पर प्रस्तावित मोदी की जनसभा को लिखित रूप से अनुमति दी गई. बहराइच रैली को मोदी शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे संबोधित करेंगे.

पाठक ने कहा कि जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी एक तरफ तो रैली स्थल का दौरा करके सुरक्षा के इंतजाम कर रहे थे लेकिन रैली को लिखित अनुमति नहीं दे रहे थे. असमंजस की स्थिति पैदा करके यह भीड़ को रोकने का प्रयास था.

Advertisement

उधर बहराइच के पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने कहा कि मोदी की रैली के मद्देनजर रैली स्थल और आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला पुलिस के साथ भारी संख्या में पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है.

Advertisement
Advertisement