नरेंद्र मोदी की बहराइच रैली के लिए इजाजत मिल गई है. बहराइच में मोदी की शुक्रवार को रैली है. बहराइच की डीएम किंजल सिंह ने बीजेपी को रैली के लिए सभी जरूरी इंतजाम पूरे करने को कहा है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने को बताया कि सपा सरकार लगातार मोदी की रैलियो में व्यवधान पैदा करने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि कानपुर, झांसी के बाद अब बहराइच में प्रदेश सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा अनुमति न देकर व्यवधान पैदा करने की कोशिश की जा रही थी. रैली होने के करीब 36 घंटे पहले अनुमति देने से सरकार की नीयत के बारे में साफ पता चलता है.
गौरतलब है कि बहराइच की जिलाधिकारी किंजल सिह की तरफ से बुधवार देर रात महाराजा सुहेलदेव रैली स्थल पर प्रस्तावित मोदी की जनसभा को लिखित रूप से अनुमति दी गई. बहराइच रैली को मोदी शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे संबोधित करेंगे.
पाठक ने कहा कि जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी एक तरफ तो रैली स्थल का दौरा करके सुरक्षा के इंतजाम कर रहे थे लेकिन रैली को लिखित अनुमति नहीं दे रहे थे. असमंजस की स्थिति पैदा करके यह भीड़ को रोकने का प्रयास था.
उधर बहराइच के पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने कहा कि मोदी की रैली के मद्देनजर रैली स्थल और आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला पुलिस के साथ भारी संख्या में पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है.