मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर तकनीकी खराबी के चलते एक लोकल ट्रेन अपने निर्धारित स्थान पर रुकने के बजाय स्टॉपर से टकरा गई और प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन का ड्राइवर समय रहते ब्रेक नहीं लगा पाया जिसके चलते यह हादसा हुआ.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में ट्रेन ड्राइवर और गार्ड के अलावा कुछ यात्रियों को भी चोटें आई हैं. हालांकि हादसे की वजह से ट्रेनों का आवागमन बाधित नहीं हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित लाइन पर आने के बाद गाड़ी की स्पीड अनियमित हो गई थी, तभी ब्रेक लगा देना चाहिए था लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हादसे की जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टया सुपरवाइजर और मोटरमैन को दोषी माना जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने तक दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है.