scorecardresearch
 

लोकल ट्रेनों की सेवा बाधित, 20 मोटरमैन बर्खास्‍त

मोटरमैनों की हड़ताल के कारण आज दूसरे दिन भी मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा बाधित रही. दूसरे दिन काम पर न आने के कारण 20 मोटरमैनों को बर्खास्‍त कर दिया गया.

Advertisement
X

मोटरमैनों की हड़ताल के कारण आज दूसरे दिन भी मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा बाधित रही. दूसरे दिन काम पर न आने के कारण 20 मोटरमैनों को बर्खास्‍त कर दिया गया.

Advertisement

रेलवे अधिकारियों ने बताया ‘‘मध्य और पश्चिम रेलवे के 10-10 मोटरमैनों को बर्खास्‍त कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने काम करने से मना कर दिया था.’’ लोकल ट्रेन सेवा बाधित होने से वेस्टर्न और ईस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्गों पर भी जाम लगा हुआ है क्योंकि लोग गंतव्य तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग का उपयोग कर रहे हैं.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि केवल 20 फीसदी उपनगरीय ट्रेनें काम कर रही हैं क्योंकि वेतन-भत्तों में इजाफे की मांग को लेकर मोटरमैन भूख हड़ताल पर हैं. प्रदेश के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने कहा कि प्रदेश सरकार इस मुद्दे को केंद्र के समक्ष उठाएगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस ओर भी ध्यान दे रही है कि क्या इस मामले में एस्मा लागू किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement