रेलवे ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर तक राजधानी एक्सप्रेस चलाने की योजना बनाई है लेकिन इस प्रस्ताव को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इन लोगों ने पांच माह पहले भी असम के साथ एक रेल सेवा को रुकवा दिया था.
बजट में की गई घोषणा के अनुसार, रेलवे नई दिल्ली को ईटानगर से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नाहरलागुन से जोड़ने की योजना बना रहा है. जरूरी रेल अवसंरचना तैयार होने के बाद इसकी योजना राजधानी एक्सप्रेस को सप्ताह में दो बार चलाने की है. लेकिन ताकतवर ऑल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन ने यह कहते हुए इस योजना का विरोध किया है कि किसी भी यात्री को अनिवार्य इनर लाइन परमिट (आईएलपी) के बिना राज्य में घुसने नहीं दिया जाएगा.
अरुणाचल से बाहर के किसी भी व्यक्ति को राज्य में आने से पहले राज्य सरकार से आईएलपी लेना पड़ता है. पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के महाप्रबंधक रंजीत सिंह ने बताया, 'हम ट्रेन चलाने के लिए तैयार हैं. पटरियां तैयार हैं, स्टेशन तैयार हैं, पूरी व्यवस्था तैयार है. समस्या इनर लाइन परमिट की है. एक बार यह मुद्दा सुलझ जाए, फिर हम ट्रेन चलाएंगे.'