scorecardresearch
 

इराक में भारतीयों की लोकेशन पता चली, संपर्क की कोशि‍शें जारी: विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि इराक में फंसे भारतीयों के बारे में जानकारी मिल गई है, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे शेयर नहीं किया जा रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत सरकार वहां फंसे भारतीयों को सुरक्ष‍ित निकालने का हर संभव प्रयास कर रही है.

Advertisement
X
सैयद अकबरुद्दीन
सैयद अकबरुद्दीन

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि इराक में फंसे भारतीयों के बारे में जानकारी मिल गई है, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे शेयर नहीं किया जा रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत सरकार वहां फंसे भारतीयों को सुरक्ष‍ित निकालने का हर संभव प्रयास कर रही है.

Advertisement

अकबरुद्दीन ने कहा कि हम इराक में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में हम लगातार इराक सरकार के संपर्क में हैं और आज इस मुद्दे पर मीटिंगें चल रही हैं. उन्होंने बताया कि आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की दो बार मीटिंग हो चुकी है और इन बैठकों की अध्यक्षता स्वयं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की है.

उन्होंने कहा कि हम हमारे लोगों को इराक से निकालने की हर संभव कोशि‍श कर रहे हैं. यही नहीं उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति अन्य की गिरफ्त में होता है तो उसकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं होती. साथ उन्होंने कहा कि भारतीयों को जहां रखा गया है उस जगह के बारे में हमें पता चल गया है.

Advertisement
Advertisement