scorecardresearch
 

लोहान को लगी हथकड़ी, जेल भेजा

लिंडसे लोहान को आज आखिरकार जेल भेज ही दिया गया. लोहान को यह सजा नशे में गाड़ी चलाने के लिये दी गयी है. हालांकि लोहान को अब 90 दिनों की जगह केवल चौदह दिन ही जेल में बिताने होंगे.

Advertisement
X

Advertisement

लिंडसे लोहान को आज आखिरकार जेल भेज ही दिया गया. लोहान को यह सजा नशे में गाड़ी चलाने के लिये दी गयी है. हालांकि लोहान को अब 90 दिनों की जगह केवल चौदह दिन ही जेल में बिताने होंगे.

न्यायालय ने उन्हंे नशा न करने की चेतावनी दी थी और इस बात का यकीन दिलाने पर ही न्यायालय ने उन्हें पैरोल पर रिहा किया था लेकिन लोहान ने इस निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया था. इस वजह से उन्हें 90 दिनों के लिये जेल की सजा सुनायी गयी थी.

सीएनएन आनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार चौबीस वर्षीय लोहान को जब सहायक कर्मी हथकड़ी पहना रहे थे तो वे थोड़ी भावुक हो गयी.

सहायक कर्मियों से घिरी अभिनेत्री तुरंत ही प्रतिबंधित क्षेत्र की ओर चली गयी. उनके प्रशंसकों ने चिल्लाते हुये कहा ‘‘लोहान हम तुम्हें प्यार करते है.’’ लास एंजिलिस पुलिस के प्रवक्ता स्टीव व्हिटमोर ने कहा कि लोहान का रुख सहयोगात्मक था और उन्हें रीजनल डिटेंशन फैसिलिटी के तहत सजा हुयी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि लोहान को जेल में अन्य कैदियों की तरह ही रखा जायेगा लेकिन उन्हें अपना फोन रखने की इजाजत होगी.

लोहान को 2007 में दो बार गिरफ्तार किया गया था. पहली बार उन्हें नशे में गाड़ी चलाने के जुर्म में जबकि दूसरी बार कोकीन रखने के कारण गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
Advertisement