कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे, पश्चिम बंगाल को अलग से कोष प्रदान करने, पृथक तेलंगाना राज्य के गठन, चीनी घुसपैठ और अन्य मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. लोकसभा की कार्यवाही 25 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
दरअसल, लोकसभा को कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद उसे दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सदन की स्थिति दोपहर 12 बजे भी नहीं सुधरी. विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया.
आज सुबह कार्यवाही शुरू होने पर बीजेपी सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और कोयला ब्लॉक आवंटन मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग करने लगे.
वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही भी विपक्ष के हंगामे के कारण बाधित रही. कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. दोपहर 12 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई सदन में एक बार फिर से हंगामा होने लगा. इसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.2 बजे भी विपक्ष का हंगामा नहीं रुका और आखिरकार राज्यसभा को भी दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया.