scorecardresearch
 

लोकसभा तक पहुंची दिल्ली में बस में हुए गैंगरेप की गूंज

लोकसभा में राजधानी दिल्ली में पैरा मेडिकल की एक छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले को रोंगटे खड़ी कर देने वाली घटना बताते हुए अध्यक्ष मीरा कुमार सहित सदस्यों ने मंगलवार को सरकार से इस जघन्य कृत्य के दोषियों के खिलाफ अविलंब सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की.

Advertisement
X
लोकसभा
लोकसभा

लोकसभा में राजधानी दिल्ली में पैरा मेडिकल की एक छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले को रोंगटे खड़ी कर देने वाली घटना बताते हुए अध्यक्ष मीरा कुमार सहित सदस्यों ने मंगलवार को सरकार से इस जघन्य कृत्य के दोषियों के खिलाफ अविलंब सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

सदन में शून्यकाल के दौरान विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश की राजधानी में हुई इस घटना की किन शब्दों में निंदा की जाये इसके लिए कोई शब्द बचता नहीं है.

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री सदन में आएं और बयान दें और साथ ही सरकार बताये कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए क्या कर रही है.

कांग्रेस की गिरिजा व्यास ने देश में बलात्कार की घटनाओं पर चिंता जताते हुए इस विषय को गंभीरता से लिये जाने की आवश्यकता बताई. उन्होंने कानून को सख्त बनाने और फास्ट ट्रैक अदालतों की स्थापना करने के साथ-साथ पुलिस प्रशिक्षण और जागरुकता बढाने पर जोर दिया.

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा, ‘जो घटना कल हुई है वह रोंगटे खड़ी कर देने वाली है. समाज के लिए शर्म से सिर झुका लेने वाली घटना है. सदन की भावना है कि सख्त से सख्त कदम उठाये जायें और इस मामले में कोई और विलंब न हो.’

Advertisement

संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने सदन की भावना से अपने को जोड़ते हुए कहा कि सख्त कदम उठाये जायेंगे, इसमें कोई कमी नहीं रहेगी सुषमा ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और यहां कानून व्यवस्था राज्य सरकार नहीं बल्कि केन्द्र सरकार के तहत है. कहा जाता है कि यह शहर महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित है. उन्होंने कहा कि यहां की मुख्यमंत्री यह सलाह देती हैं कि रात को लडकियां अकेले न निकलें. हालांकि यह घटना तो देर रात की नहीं बल्कि साढे नौ बजे की है और वह भी पीडिता अकेले नहीं थी बल्कि उसके साथ एक पुरुष मित्र भी था. उन्होंने बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा की वकालत की.

गिरजा ने इस विषय को गंभीरता से लिये जाने पर जोर देते हुए कहा कि मामला इधर का या उधर का (सत्तापक्ष या विपक्ष का) नहीं. इस राज्य का या उस राज्य का नहीं. देश में महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध की तीन साल की घटनाओं के आंकड़े सोचने पर मजबूर करते हैं.

उन्होंने राज्यों में पुलिस प्रशिक्षण पर जोर दिये जाने, जागरुकता और आत्मरक्षा के कार्यक्रमों को बढावा देने, फास्ट ट्रैक अदालतों की स्थापना, दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा पीड़िता की तत्काल मेडिकल कराये जाने की व्यवस्था कायम करने पर जोर दिया.

Advertisement

इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों ने इस घटना पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया और सरकार से इस पर तत्काल जवाब मांगा. बीजेपी के शाहनवाज हुसैन ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली में कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है.

Advertisement
Advertisement