scorecardresearch
 

अकेले चुनाव लड़ना मंजूर, पर 'धोखेबाज' कांग्रेस से गठबंधन का सवाल नहीं: DMK

चार विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद साथी पार्टी ने कांग्रेस को आड़े हाथों तो ले ही रहे हैं साथ ही नए साथी बनने की संभावना दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है.

Advertisement
X
एम करुणानिधि
एम करुणानिधि

चार विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद साथी पार्टी कांग्रेस को आड़े हाथों तो ले ही रहे हैं, साथ ही उसके नए साथी बनने की संभावना दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है.

Advertisement

पहले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कांग्रेस और यूपीए के नेतृत्व पर गंभीर सवाल उठाकर पार्टी को सकते में डाल दिया. अब डीएमके चीफ ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धोखेबाज है और उसके साथ गठबंधन का सवाल नहीं उठता. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने हमें धोखा दिया और हमारी पार्टी को बदनाम किया. ऐसी पार्टी के साथ जुड़ने का सवाल ही नहीं उठता.'

अकेले चुनाव लड़ लेंगे, पर धोखेबाज कांग्रेस से गठबंधन नहीं
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन पर उन्होंने कहा, 'अगले चुनाव में किसके साथ गठबंधन हो इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है. वो समिति सभी मुद्दों का आकलन करेगी. पर यह तय है कि हम उसी पार्टी के साथ जुड़ेंगे जो हमारी इज्जत करेगी. समिति जो सुझाव देगी उसपर फैसला किया जाएगा. लेकिन यह साफ है. हम अकेले चुनाव लड़ सकते हैं पर 'धोखेबाज' कांग्रेस के साथ जाने का सवाल ही नहीं. वह पार्टी, जिसने अपने मंत्री ए राजा को अकेला छोड़ दिया और फिर उसे जेल भिजवाया. मेरी बेटी को जेल में प्रताड़ित होने के लिए छोड़ दिया.'

Advertisement

कांग्रेस के इशारे पर सीबीआई ने बनाया राजा और कणिमोझी को आरोपी
करुणानिधि ने कांग्रेस पर सीबीआई के दुरुपयोग पर कहा, 'सीबीआई ने कांग्रेस के इशारे पर काम किया. लेकिन हर कोई जानता है कि निर्दोष ए राजा और कणिमोझी पर किसने आरोप लगाए. सीबीआई ने उन्हें आरोपी बनाया और जांच एजेंसी के पीछे किसका हाथ था? कुछ वरिष्ठ लोग जो बड़े पद पर बैठे हैं, किसी तरह से घोटाले के आरोपों से बच निकले और हमारे नेताओं के सिर पर दोषी होने का ठीकरा फोड़ दिया. ये सब कुछ कांग्रेस की जानकारी में हुआ. हम एक ऐसी पार्टी के साथ नहीं जुड़ सकते जिसने हमें धोखा दिया और फिर बदनाम किया.'

Advertisement
Advertisement