कांग्रेस ने काले बक्से के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर पूछा है कि पीएम के हेलिकॉप्टर से उतारे गए बक्से में क्या था और चुनाव आयोग से जांच की मांग की है. बीजेपी ने वीडियो पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बौखलाहट में वीडियो जारी किया है. पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
1. PM मोदी के हेलिकॉप्टर से उतारे गए काले बक्से में क्या था, कांग्रेस ने कहा- EC जांच कराए
कांग्रेस का दावा है कि वीडियो में दिख रहे बक्से को पीएम के हेलिकॉप्टर से उतार कर एक वैन में रखा गया. कांग्रेस का दावा है कि 12 अप्रैल को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में प्रधानमंत्री मोदी के उतरने के फौरन बाद एक काले रंग का बक्सा हेलिकॉप्टर से उतारा गया. गौरतलब है कि 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री की चित्रदुर्ग में रैली थी.कांग्रेस का आरोप है कि इसी दिन प्रधानमंत्री की रैली के लिए रवानगी होते ही काला बक्सा उतारा गया. पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी जांच की मांग की है.
2. विपक्षियों ने फिर उठाया EVM में छेड़छाड़ का मुद्दा, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
लोकसभा चुनाव के बीच ईवीएम का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. पहले चरण की वोटिंग के बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने ईवीएम के साथ लगाए गए वीवीपैट के रिएक्शन टाइम और उससे निकलने वाली पर्चियों को लेकर गंभीर इल्जाम लगाए हैं. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिसके चलते वीवीपैट से गलत नामों की पर्चियां निकल रही हैं. विपक्ष की मांग है कि कम से कम 50 प्रतिशत मतदान पर्चियों का मिलान ईवीएम से होना चाहिए और इस मांग के विपक्ष सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगा.
3.कर्नाटक चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर राहुल द्रविड़ नहीं दे पाएंगे वोट, ये है वजह
भारतीय क्रिकेट टीम के पू्र्व कप्तान और कर्नाटक चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर राहुल द्रविड़ 18 अप्रैल को होने वाले मतदान में वोट नहीं डाल पाएंगे. ये काफी हैरान कर देने वाला मामला है क्योंकि एक ओर कर्नाटक चुनाव आयोग राहुल द्रविड़ के सहारे लोगों से वोट डालने की अपील कर रहा है, वहीं वह खुद वोट नहीं डाल पाएंगे.
4.वर्ल्ड कप: गंभीर ने इस युवा खिलाड़ी पर लगाया दांव, बताया नंबर-4 का सबसे बड़ा दावेदार
अगले महीने शुरू हो रहे विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन सोमवार को होना है. इससे पहले टीम इंडिया में नंबर-4 पर खिलाड़ी के चयन को लेकर उलझनें बनी हुई हैं. विश्व कप की भारतीय टीम के लिए यही वह जगह है जिस पर नाम का चयन चयनकर्ताओं के साथ-साथ विराट कोहली के लिए भी चिंता का सबब बना हुआ है.
5.MP: महिला को दूसरी जाति के पुरुष से प्यार की सजा, प्रेमी को कंधे पर बैठाकर घुमाना पड़ा
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आई है, जिसमें एक महिला को कथित तौर पर किसी दूसरी जाति के पुरुष से प्रेम संबंधों के कारण सार्वजनिक तौर पर सजा दी गई. सजा के तौर पर गांव के कुछ लोगों ने उसे उसके प्रेमी को कंधे पर बैठाकर चलने को मजबूर किया. हालांकि, इससे पहले कथित तौर पर महिला के प्रेमी को उसका पति भी बताया जा रहा था. घटना का वीडियो वायरल हो चुका है.