लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी ने समीक्षा शुरू कर दी है. आज यानी बुधवार को कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी बैठक है. पार्टी के राज्य प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने हारे हुए सभी 21 लोकसभा प्रत्याशियों को बुलाया है. इस बैठक में हार के कारणों पर चर्चा की जाएगी. इससे पहले कई कांग्रेसी नेताओं ने जेडीएस के साथ गठबंधन को हार का प्रमुख कारण बताया था.
लोकसभा 2019 चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद लचर रहा. राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 25 पर जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस और जेडीएस को 1-1 सीटों से संतोष करना पड़ा. एक सीट निर्दलीय के हिस्से में गई.
Karnataka state-in-charge KC Venugopal to hold a meeting of 21 candidates who lost Lok Sabha elections, in Bengaluru today. (file pic) pic.twitter.com/SvuaaJn4E8
— ANI (@ANI) June 26, 2019
हार के बाद राहुल गांधी ने भंग की थी कर्नाटक कार्यकारिणी
प्रदेश में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ी कार्रवाई की थी. कांग्रेस ने अपनी राज्य कार्यकारिणी को भंग कर दिया, हालांकि प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. इससे पहले कर्नाटक के विधायक रोशन बेग को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भंग करने की मंजूरी दी.
विधायक रोशन बेग ने एग्जिट पोल में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर पार्टी के प्रदेश प्रभारी केसी वेणुगोपाल, पूर्व सीएम सिद्धारमैया और पार्टी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिनेश गुंडू पर निशाना साधा था. इसके बाद उन्हें पार्टी की ओर से नोटिस जारी किया गया था. इसमें उनसे पूछा गया कि पर्टी विरोधी बयान देने के लिए उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए.