scorecardresearch
 

कर्नाटक: कांग्रेस ने बुलाई लोकसभा चुनाव हारे 21 प्रत्याशियों की बैठक

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी ने समीक्षा शुरू कर दी है. आज यानी बुधवार को कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी बैठक है. पार्टी के राज्य प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने हारे हुए सभी 21 लोकसभा प्रत्याशियों को बुलाया है.

Advertisement
X
कांग्रेस ने बुलाई 21 प्रत्याशियों की बैठक (फाइल फोटो)
कांग्रेस ने बुलाई 21 प्रत्याशियों की बैठक (फाइल फोटो)

Advertisement

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी ने समीक्षा शुरू कर दी है. आज यानी बुधवार को कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी बैठक है. पार्टी के राज्य प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने हारे हुए सभी 21 लोकसभा प्रत्याशियों को बुलाया है. इस बैठक में हार के कारणों पर चर्चा की जाएगी. इससे पहले कई कांग्रेसी नेताओं ने जेडीएस के साथ गठबंधन को हार का प्रमुख कारण बताया था.

लोकसभा 2019 चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद लचर रहा. राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 25 पर जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस और जेडीएस को 1-1 सीटों से संतोष करना पड़ा. एक सीट निर्दलीय के हिस्से में गई.

हार के बाद राहुल गांधी ने भंग की थी कर्नाटक कार्यकारिणी

प्रदेश में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ी कार्रवाई की थी. कांग्रेस ने अपनी राज्य कार्यकारिणी को भंग कर दिया, हालांकि प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. इससे पहले कर्नाटक के विधायक रोशन बेग को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भंग करने की मंजूरी दी.

Advertisement

विधायक रोशन बेग ने एग्जिट पोल में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर पार्टी के प्रदेश प्रभारी केसी वेणुगोपाल, पूर्व सीएम सिद्धारमैया और पार्टी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिनेश गुंडू पर निशाना साधा था. इसके बाद उन्हें पार्टी की ओर से नोटिस जारी किया गया था. इसमें उनसे पूछा गया कि पर्टी विरोधी बयान देने के लिए उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए.

Advertisement
Advertisement