गुरुवार को लोकसभा में भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहे जाने वाले बयान पर काफी हंगामा हुआ. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार और बीजेपी दोनों को घेरने की कोशिश की. सदन के समक्ष इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी का पक्ष रखा लेकिन उनके सफाई देने के बाद भी कांग्रेस संतुष्ट नहीं हुई और कांग्रेस सांसद सदन से वॉक आउट कर गए.
यूं बढ़ा लोकसभा में हंगामा
गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. जिस दौरान आसन दिवंगतों को श्रद्धांजलि ज्ञापित कर रहा था उस वक्त भी कांग्रेस के सांसद चर्चा कर रहे थे जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आपत्ति जताई और कहा कि जब किसी के निधन की बात हो रही हो तो किसी को बात नहीं करनी चाहिए यह सदन की गरिमा को चोट पहुंचाता है.
इसके बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा बुधवार को लोकसभा में दिए गए बयान पर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को टेररिस्ट पार्टी कहते हैं. जिस पार्टी ने बलिदान दिया. राष्ट्रपिता की हत्या करने वाले को देशभक्त कहते हैं, क्या सदन चुप रहेगा. आप इंदिरा गांधी को हड़पना चाहते हैं. पंडित नेहरू को हड़पना चाहते हैं. अब महात्मा गांधी को हड़प रहे हैं.
लोकसभा अध्यक्ष ने नहीं दी बहस की अनुमति
कांग्रेस सांसदों को टोंकते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं था. जब वह कार्यवाही में नहीं है तो उस पर चर्चा नहीं हो सकती. आप बाहर कुछ भी कह सकते हैं सदन में उस पर बहस नहीं होगी, मैंने व्यवस्था दे दी है. बाहर जो कुछ बोला उस पर बहस नहीं हो सकती.
राजनाथ बोले- हमारी पार्टी खंडन करती है
हंगामा बढ़ता देख रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में अपनी पार्टी का पक्ष रखने की कोशिश की. रक्षा मंत्री ने कहा कि नाथूराम गोडसे को देशभक्त मानने की अगर कोई सोच है तो हमारी पार्टी उसका खंडन करती है. नाथूराम गोडसे को जो देशभक्त मानते हैं हमारी पार्टी इस सोच के खिलाफ है. गोडसे को देशभक्त कहना तो दूर, सोचना भी निंदनीय है. महात्मा गांधी को सब अपना आदर्श मानते हैं.
कांग्रेस ने किया वॉक आउट
लोकसभा में रक्षा मंत्री की सफाई भी किसी काम नहीं आई. जिस वक्त वे बोल रहे थे उस वक्त भी विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा था. लोकसभा स्पीकर ने कई बार विपक्ष को टोका भी कि सदन के उपनेता बोल रहे हैं आपको सुनना चाहिए लेकिन रक्षा मंत्री के बयान से नाखुश कांग्रेस सांसद लोकसभा से वॉक आउट कर गए.
राज्यसभा में भी नहीं हुई साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर बहस
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सदन में साध्वी प्रज्ञा के बयान पर चर्चा करने की अपील की थी जिसे सभापति ने यह कहते हुए नामंजूर कर दिया कि वह बयान दूसरे सदन में दिया गया था.
साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे को कहा था देशभक्त
बुधवार को लोकसभा में एसपीजी बिल से जुड़े डिबेट के दौरान प्रज्ञा सिंह ठाकुर नाथूराम गोडसे को देशभक्त बोल दिया था . जिस पर पहले संसद के भीतर और बाद में बाहर काफी हंगामा हुआ. हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ने उसी वक्त स्पष्ट कर दिया था कि सांसद ठाकुर का बयान लोकसभा की कार्यवाही का हिस्सा नहीं होगा.