देश के विभिन्न हिस्सों में पीने के पानी की कमी के विषय पर लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान खूब शोर मचा. सदन के कई सदस्य एक साथ इस मुद्दे पर अपनी बात कह रहे थे, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि क्या सांसदों के चिल्लाने से पानी मिल जाएगा.
दरअसल, प्रश्नकाल में देश के विभिन्न हिस्सों में खासतौर पर सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की गंभीर कमी का मुद्दा उठा. इस ओर पूछे गए एक सवाल पर मंत्री के जवाब के बाद अनेक सदस्य पानी की कमी के संबंध में अपनी बात रख रहे थे.
अपने स्थान पर खड़े रहे सांसद
इस दौरान स्पीकर ने सांसदों से कहा कि देश में सूखे की स्थिति पर सदन में नियम 193 के तहत विस्तृत चर्चा होने वाली है. तब प्रयास किया जाएगा कि सभी सदस्य अपनी बात रख सकें. इस पर भी जब कुछ सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर बोलते रहे तो लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, 'क्या मेरे ऊपर चिल्लाने से आपको पानी मिल जाएगा. अगर मुझ पर चिल्लाने से पानी मिलता है तो चिल्लाते रहें.