scorecardresearch
 

कांग्रेस के 25 सांसद सस्पेंड, सोनिया ने कहा-काला दिन, TMC और AAP करेंगे बॉयकॉट

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को सदन में हंगामा करने वाले 25 सांसदों को पांच दिन के लिए निलंबित कर दिया. ये सभी 25 सांसद कांग्रेस के हैं.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सांसदों को सस्पेंड करने पर कहा कि ये लोकतंत्र के लिए काला दिन. कांग्रेस मंगलवार को लोकसभा का बॉयकॉट करेगी.

Advertisement
X
लोकसभा
लोकसभा

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को सदन में हंगामा करने वाले 25 सांसदों को पांच दिन के लिए निलंबित कर दिया. ये सभी 25 सांसद कांग्रेस के हैं.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सांसदों को सस्पेंड करने पर कहा कि ये लोकतंत्र के लिए काला दिन. कांग्रेस मंगलवार को लोकसभा का बॉयकॉट करेगी.

Advertisement
जिन सांसदों पर स्पीकर के फैसले की गाज गिरी है, उनमें दीपेंद्र हुड्डा, सुष्मि‍ता देव, गौरव गोगोई, केसी वेणुगोपाल, राजीव साटव, मौसम नूर, केएच मुनिप्पा, रवनीत सिंह बिट्टू, निनॉन्ग एरिंग, एक रामचंद्रन, असरार उल हक, अभ‍िजीत मजूमदार शामिल हैं.


सुमित्रा महाजन ने कहा, 'ये काफी कड़ा फैसला है, लेकिन सदन को नियम से चलाने के लिए जरूरी था. ये संदेश सबके लिए है. सदन में विरोध करना गलत नहीं है, लेकिन एक तरीका है. प्लेकार्ड के जरिए मुझे शेडो करने की कोश‍िश कर रहे थे.'

ये सभी सांसद प्लेकार्ड दिखा रहे थे. स्पीकर ने इन सांसदों को कई बार चेतावनी दी थी और आखिरकार वेल में बैठे इन सभी सांसदों को निलंबित कर दिया. निलंबित होने वाले सांसद निनॉन्ग एरिंग ने कहा, 'हमें निलंबित करना गलत है. ये मामला यहीं खत्म नहीं होगा. हम सदन के बाहर विरोध जताएंगे.'

Advertisement
AAP और TMC करेंगी बॉयकॉट
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया कि वे सांसदों को सस्पेंड कने के विरोध में अगले पांच दिन तक लोकसभा की कार्यवाही का बह‍िष्कार करेंगे. सदन में कार्यवाही नहीं चलने देने को लेकर विपक्ष अपनी जिद पर अड़ी है. सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक भी फेल हो गई है. सोमवार को बैठक में विपक्ष ने साफ कर दिया कि वह दागियों के इस्तीफे से कम पर मानने वाला नहीं है. हालांकि सरकार की ओर से मुद्दों पर चर्चा की पेशकश भी की गई, लेकिन बैठक कुल मिलाकर फेल रही.

मोदी ने सर्वदलीय बैठक से किनारा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक से किनारा किया, जबकि पहले चर्चा थी कि वह हिस्सा लेंगे. सरकार की ओर से वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह के कंधों पर विपक्ष को मनाने का भार था. लेकिन विपक्ष ने उनकी एक न सुनी. बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, 'हमने सोनिया जी से सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की थी. हम हर मुद्दे पर बहस के लिए तैयार हैं. हमें काम करने का मौका नहीं दिया जा रहा. लोग अपने मुद्दों के बारे में पूछ रहे हैं.'

Advertisement

कांग्रेस की ओर मल्ल‍िकार्जुन खड़गे ने पार्टी लाइन पर चलते हुए कहा कि जब तक सरकार दागियों का इस्तीफा नहीं लेती, हम विरोध करते रहेंगे. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष सिर्फ हंगामा खड़ा करना चाहती है. सरकार हर मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है.

दोनों सदनों में जमकर हुआ हंगामा
इससे पहले राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. राज्यसभा की कार्यवाही को हंगामे के कारण करीब घंटे भर के लिए दो बार स्थगित करना पड़ा, जबकि बाद में उसे दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्ष ने राज्यसभा में सुषमा के बयान पर भी घोर आपत्ति‍ जताई. उप-सभापति से बयान को रिकॉर्ड न लेने की अपील भी की गई है.


Advertisement
Advertisement