scorecardresearch
 

सांसदों की असंसदीय भाषा पर नाराज हुईं सुमित्रा महाजन, भाषा सीखने के लिए क्लास लेने की दी सलाह

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सांसदों को असंसदीय भाषा के इस्तेमाल पर जमकर फटकार लगाई. महाजन ने कहा कि सांसदों को भाषा सीखने की क्लास लेनी चाहिए. इससे पहले भी स्पीकर कई सांसदों के व्यवहार को लेकर संसद में नाराजगी जता चुकी हैं.

Advertisement
X
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन

Advertisement

लोकसभा में सोमवार को शून्यकाल के दौरान बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने भारतीय चिकित्सा परिषद का मुद्दा उठाते समय संस्थान के खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन नाराज हो गईं.

कार्यवाही से निकाले गए सांसद के शब्द
संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सलाह दी कि सदस्य द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द विशेष को कार्यवाही से निकाल दिया गया है, ताकि सांसद के शब्द अखबारों की सुर्खियां ना बने. इस पर आहत अध्यक्ष ने कहा, 'मुझसे ज्यादा आप भी जानते हैं कि क्या असंसदीय है और क्या संसदीय, रिकॉर्ड में से तो शब्द निकल सकते हैं, लेकिन किसी सदस्य के मुंह से गलत शब्दों का निकलना कैसे रोक सकते हैं.'

भाषा का ख्याल रखने की सलाह
सुमित्रा महाजन ने कहा कि अब इसके लिए सदस्य खुद रोक लगाएं और भाषा की मर्यादा का ख्याल रखें. महाजन ने बेहद खिन्नता से कहा कि पहले सदस्य ऐसी बात बोलते हैं, तभी तो मीडिया में ऐसी खबरें सुर्खियां बनती हैं.

Advertisement

सांसदों की गैर मौजूदगी पर जताई नाराजगी
इसके कुछ देर बाद स्पीकर ने पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों के संबंध में एक सवाल किए जाने पर कर्नाटक से बीजेपी सांसद नलिन कुमार कतील और केरल से सीपीएम सांसद पीके श्रीमथि की गैर मौजूदगी पर भी नाराजगी जताई और कहा की यह बहुत गलत है कि सदस्य उपस्थित नहीं हैं. इससे पहले भी स्पीकर कई सांसदों के व्यवहार को लेकर संसद में नाराजगी जता चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement