आज 16वीं लोकसभा की पहली बैठक है. केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी. इसलिए सांसद आज शपथ नहीं लेंगे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कांग्रेस सांसद कमलनाथ को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलाएंगे. इसके बाद दिवंगत मुंडे को श्रद्धांजलि दी जाएगी और फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी.
लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य गुरुवार को शपथ लेंगे और लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को होगा. इसके बाद 9 जून को राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे.
शपथ लेने के लिए देर से आना चाहते थे मुंडे
गोपीनाथ मुंडे ने शपथ के लिए संसद में देर से आने की इजाजत मांगी थी, लेकिन भाग्य को कुछ और मंजूर था. संसदीय मामलों के मंत्री एम. वेंकैया नायडू
ने कहा कि मुंडे ने उनसे कहा था कि लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए उन्हें देरी हो जाएगी क्योंकि वह अपने संसदीय क्षेत्र जा रहे हैं. नायडू ने
कहा, उन्होंने मुझसे अनुमति मांगी थी. मैंने हां कहा था लेकिन अब वह नहीं रहे. 64 साल के मुंडे का मंगलवार सुबह सड़क हादसे में निधन हो गया था.