दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के खतरनाक स्तर का मुद्दा अब लोकसभा तक पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके पिछले कई दिनों से गैस चेंबर बने हुए हैं. साफ हवा के लिए लोग तरसते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को 2 बजे प्रदूषण के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा होगी और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शाम 5 बजे इस पर जवाब देंगे.
सीएम केजरीवाल ने कहा- दिल्ली का मौसम साफ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को साफ कर दिया कि अब राजधानी को ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है. उन्होंने दिल्लीवालों को बड़ी राहत देते हुए कहा कि अब मौसम साफ हो गया है. अब ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है. दिल्ली में बेहतर होती हवा को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार ने नासा की तस्वीरें भी जारी की थीं. तस्वीरों के माध्यम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि पराली न जलने की वजह से दिल्ली की हवा साफ हुई है.
1200 पार कर गया था AQI
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बीते दिनों प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था. एक दौर ऐसा भी आया था जब दिल्ली के ही कई इलाकों में AQI 1200 को पार कर गया था. इसके बाद से केंद्र और राज्य सरकारें निशाने पर थीं. अब जब सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है तो इसपर अब चर्चा की जाएगी.
कोर्ट ने लगाई थी फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, पंजाब, हरियाणा और यूपी सरकार के फटकार भी लगाई और मुख्य सचिवों को तलब किया. कोर्ट ने मुख्य सचिवों को 29 नवंबर को बुलाया है. पराली जलाने से रोकने के लिए क्या कदम उठाया, इसका जवाब देने के लिए कोर्ट ने तलब किया है. इन चारों राज्यों को 25 नवंबर तक हलफनामा दायर करना है.