कर्नाटक के बहुचर्चित लैंड डील मामले में लोकायुक्त पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मामले में ताजा प्राथमिकी दर्ज करते हुए इसमें पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी का नाम भी जोड़ा गया है.
एफआईआर में येदियुरप्पा पर आरोप लगाया गया है कि अधिसूचित भूमि के आवंटन में अनियमितता बरती गई है. येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी के एक संबंधी को फायदा पहुंचाने के लिए बेंगलुरु में एक ऐसी जमीन का आवंटन किया, जो पहले बेंगलुरु डवलपमेंट अथॉरिटी के पास अधिग्रहीत थी.
जमीन आवंटन की यह प्रकिया तब शुरू हुई, जब कुमारस्वामी मुख्यमंत्री थे. लेकिन इसे बतौर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने आवंटित किया. एचडी कुमारास्वामी फरवरी 2006 से अक्टूबर 2007 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे हैं, जबकि बीएस येदियुरप्पा मई 2008 से जुलाई 2011 तक प्रदेश के सीएम रहे हैं.