केन्द्र सरकार पर मजबूत भ्रष्टाचार विरोधी विधेयक लाने के लिये पड़ रहे दबाव के बीच गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि संसद के मौजूदा सत्र में ही लोकपाल विधेयक पेश किया जायेगा.
चिदंबरम ने कहा, ‘लोकपाल विधेयक अवश्यमेव संसद के मौजूदा सत्र में पेश किया जायेगा.’ टीम अन्ना ने संप्रग सरकार पर मौजूदा सत्र में ही विधेयक को पारित करने का दबाव बढ़ाते हुए धमकी दी है कि ऐसा नहीं होने पर अन्ना हजारे के अनिश्चितकालीन अनशन सहित विरोध तेज किया जायेगा.
चिदंबरम ने कहा कि लोकपाल विधेयक के अलावा खाद्य सुरक्षा विधेयक सहित कई अन्य विधेयक सत्र में पेश किये जायेंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि खाद्य सुरक्षा विधेयक के मसौदे को सोमवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल जायेगी.’
चिदंबरम ने दावा किया कि संप्रग सरकार ने अपनी अध्यक्ष की दृष्टि के अनुरूप कई प्रगतिशील योजनाओं और विधेयकों को लागू किया है. उन्होंने कहा कि किसी प्रगतिशील योजना को लागू करने से पहले वह उसके परिणाम पर चर्चा करती हैं और एक बार फैसला लेने के बाद (वह) ‘पीछे नहीं हटतीं’.
इससे पहले उन्होंने सूचना का अधिकार और शिक्षा का अधिकार सहित संप्रग सरकार की महत्वपूर्ण पहलों का उल्लेख किया.