भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने को कहा कि अंततोगत्वा संसद ही लोकपाल विधेयक पारित करेगी.
आडवाणी ने कहा, "हमें निश्चिततौर पर एक मजबूत और प्रभावी लोकपाल की आवश्यकता है, इसमें कोई दो राय नहीं है. लेकिन सच्चाई यह भी है कि लोकपाल विधेयक संसद ही पारित करेगी."
आडवाणी ने कहा, "जब हम अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों से मिले थे, तब हमने उनके द्वारा तैयार किए गए लोकपाल विधेयक में कुछ खामियां गिनाई थी, जिसे उन्होंने स्वीकार किया था. अब मुझे यह नहीं पता कि उन खामियों को उन्होंने सुधारा या नहीं."
संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में विधेयक पारित करने के सरकार के इरादे पर संदेह जताते हुए अन्ना हजारे ने शनिवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था और 27 दिसम्बर से आंदोलन शुरू करने की अपनी चेतावनी दोहराई थी. बाद में मनमोहन सिंह ने कहा था कि सरकार मौजूदा सत्र में विधेयक पारित कराने की कोशिश करेगी.