लोकपाल बिल के लोकसभा में पारित होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए किरण बेदी ने कहा कि लोकपाल बिल का हश्र महिला आरक्षण की तरह होगा.
किरण बेदी ने सवाल उठाया कि क्या पूरे देश में यह मांग थी कि लोकपाल बिल को संवैधानिक दर्जा दिया जाए. ये सरकार तो इसे संवैधानिक दर्जा देने की साजिश कर रही थी.
साथ ही उन्होंने कहा कि लोकपाल पास तो होना था क्योंकि कांग्रेस को लोकसभा में बहुमत है. लेकिन राज्यसभा में यह संभवत पास नहीं हो सकेगा.