मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग पर गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आंदोलन के समर्थन में आज यहां अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिये आवाज बुलंद की गयी.
सामाजिक मुहिम ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन’ के स्थानीय संयोजक प्रहलाद पाण्डेय ने ‘भाषा’ को बताया कि जन लोकपाल विधेयक को लेकर सरकार की कथित वादाखिलाफी पर विरोध जताते हुए शहर की कृष्णपुरा छत्री में 50 लोगों ने दिन भर का अनशन किया.
उन्होंने बताया कि अनशन करने वालों ने अन्ना के आंदोलन को समर्थन देते हुए सरकार से मांग की कि वह अपने वादे के मुताबिक संसद में मजबूत लोकपाल विधेयक पारित करे, ताकि बढ़ते भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लग सके.
इस बीच, बड़ी संख्या में युवा ‘अन्ना टोपी’ लगाकर शहर के बीचों.बीच स्थित रीगल चौराहे पर जमा हुए और गांधीवादी कार्यकर्ता के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.