scorecardresearch
 

हंगामे की भेंट चढ़ा संसद सत्र, कल तक के लिए स्‍थगित

संसद के पिछले सत्र की तरह ही बुधवार को भी आखिरी सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया. लोकसभा में बीजेपी ने अरुणाचल के छात्र नीडो की हत्‍या का मामला उठाया, जिसके बाद हंगामे को देखते हुए कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया.

Advertisement
X
सुषमा स्‍वराज
सुषमा स्‍वराज

संसद के पिछले सत्र की तरह ही बुधवार को भी आखिरी सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया. लोकसभा में बीजेपी ने अरुणाचल के छात्र नीडो की हत्‍या का मामला उठाया, जिसके बाद हंगामे को देखते हुए कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया.

Advertisement

लोकसभा में सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता सुषमा स्‍वराज ने कहा कि छात्र नीडो की हत्‍या देश के लिए शर्मनाक है. हमे समझना होगा कि हमारा देश विविधताओं का देश है. वहीं सुरक्षा को मुद्दा बनाते हुए सुषमा ने कहा कि जब AAP और केंद्र सरकार दोनों की धरने पर हो तो सुरक्षा कौन करेगा.

इससे पूर्व सत्र की शुरुआत होते ही तेलंगाना मुद्दे पर हंगामे के बाद कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया था. जिसके बाद फिर से हंगामे के बीच कार्यवाही स्‍थगित कर दी गई.

दूसरी ओर सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सभी दलों से सत्र चलाने की अपील की थी. उन्‍होंने कहा कि यह संसद का आखिरी सत्र है इसलिए दलों से अपील है कि इसे ऐतिहासिक बनाएं.

Advertisement
Advertisement