देश की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है. उत्तर प्रदेश की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर, नगालैंड लोकसभा सीट समेत 10 विधानसभा सीटों पर 28 मई को वोट डाले गए थे. हालांकि ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद बुधवार को कुछ केंद्रों पर पुनर्मतदान भी कराया गया था.
नूरपुर (यूपी), जोकीहाट (बिहार), थाराली (उत्तराखंड), महेश्ताला (पश्चिम बंगाल), अंपाती (मेघालय), शाहकोट (पंजाब), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगन्नुर (केरल), राजराजेश्वरी नगर (कर्नाटक) विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराया गया था. गूगल मैप के जरिए आप एक-एक सीट का ब्यौरा नीचे पढ़ सकते हैं.