रोजेदार कैंटीन सुपरवाइजर को जबरन रोटी खिलाने के मामले पर संसद में बुधवार को जमकर बवाल हुआ. लेकिन माहौल उस समय गरमा गया जब लोकसभा में तीन सांसदों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई.
दरअसल जब विपक्ष मसले पर हंगामा कर रहा था तो साउथ दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी सदन के वेल एरिया में पहुंच गए और विपक्ष की ओर आक्रामक अंदाज में नारेबाजी करने लगे. इसकी प्रतिक्रिया के रूप में MIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी और आरजेडी के बाहुबलि सांसद पप्पू यादव आक्रामक अंदाज में बिधूड़ी की तरफ बढ़े.
पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें
माहौल बिगड़ते देख बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने पप्पू यादव को शांत करवाया और कुछ अन्य सांसदों ने बिधूड़ी को काबू में किया. हालांकि उत्तेजित सांसद वेल में चले आए, जिसके बाद कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. बाद में बीजेपी सांसद बिधूड़ी ने अपने बर्ताव के लिए माफी मांगते हुए कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाएं आहत करना नहीं था.
गौरतलब है कि शिवसेना सांसदों पर एक मुस्लिम कैंटीनकर्मी को जबरन रोटी खिलाकर रोजा तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगा है. शिवसेना ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वह खराब खाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और उसे रोटी इसलिए खिलाई गई क्योंकि वह बहुत बुरी बनी थी. शिवसेना का दावा है कि सांसद तब जानते भी नहीं थे वह शख्स मुसलमान है और रोजे से है.