scorecardresearch
 

चुनावी तैयारियों पर कांग्रेस का कटाक्ष, कहा- BJP के लिए 20'19' अशुभ

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, ' 19 का आंकड़ा बीजेपी के लिए अशुभ है. वह 2019 में दोबारा सत्ता में नहीं आएगी. क्योंकि 19 को ही कर्नाटक में बीजेपी की सरकार गिरी, 19 को ही तेलुगु देशम उससे अलग हुई और 19 को ही कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार गिरी. अब  19 में ही लोकसभा के चुनाव हैं. इसलिए 19 बीजेपी के लिए  अशुभ है.'

Advertisement
X
पीएम मोदी और प्रमोदी तिवारी
पीएम मोदी और प्रमोदी तिवारी

Advertisement

अगले लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में नूराकुश्ती शुरू हो चुकी है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने रविवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बीजेपी की ओर से सभी 543 सीटों पर प्रभारी और बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए 19 का आंकड़ा अशुभ है.

वहीं बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने चुनावी तैयारियों को लेकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा, 'हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सातों दिन 24 घंटे काम करते हैं. सुबह से लेकर 2 बजे रात तक काम करते हैं और चुनावी तैयारियों को लेकर वह अब तक तकरीबन सभी जिलों का दौरा कर चुके हैं.'

चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, '19 का आंकड़ा बीजेपी के लिए अशुभ है. वह 2019 में दोबारा सत्ता में नहीं आएगी. क्योंकि 19 को ही कर्नाटक में बीजेपी की सरकार गिरी, 19 को ही तेलुगु देशम उससे अलग हुई और 19 तारीख को ही कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार गिरी. अब  2019 में ही लोकसभा के चुनाव हैं. इसलिए 19 बीजेपी के लिए अशुभ है.'

Advertisement

बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने चश्मा ही राजनीति का पहना है. शाहनवाज हुसैन ने आजतक से बातचीत में कहा, 'कांग्रेस ने चश्मा लगा रखा है जिसमें हर चीज में उसको राजनीति दिखती है. राजनीति वह करते नहीं हैं. वह तफरी की राजनीति करते हैं, हम सेवा की राजनीति करते हैं. कांग्रेस को जब मौका मिलता है तो वह अपने लिए सत्ता का उपयोग करती है. नरेंद्र मोदी को मौका मिला है तो वह देश के लिए इसका उपयोग करते हैं.'

कांग्रेस-बीजेपी की नूराकुश्ती

प्रमोद तिवारी भी 2019 के चुनावों को लेकर कांग्रेस की तैयारियों को गिनवाने से पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की तैयारी भारतीय जनता पार्टी से बेहतर है. लोकसभा के पहले 3 विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ हैं. क्या हमने वहां पर चुनाव समिति नहीं घोषित कर दी? क्या हमने वहां तैयारियां नहीं शुरू कर दी? तो हम भारतीय जनता पार्टी से चुनाव के मामले में बहुत आगे हैं. हमें मालूम है कि हम राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं.'

वहीं शाहनवाज हुसैन भी कांग्रेस की चुटकी लेने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ज्यादातर नेता गर्मियों के चलते छुट्टी पर हैं. अगर कांग्रेस के नेता बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की कार्बन कॉपी भी कर लें तो भी उनकी पार्टी का भला हो जाए. 19 के चुनाव के मद्देनजर अमित शाह खुद हर राज्य का दौरा कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement