scorecardresearch
 

लालू यादव के 'जमूरे' शब्‍द को लेकर हंगामा

रिटेल में एफडीआई को लेकर लोकसभा में बहस चल रही है. आरजेडी अध्‍यक्ष लालू यादव के एक शब्‍द 'जमूरे' को लेकर बीजेपी सांसदों ने भारी हंगामा मचाया.

Advertisement
X

रिटेल में एफडीआई को लेकर लोकसभा में बहस चल रही है. आरजेडी अध्‍यक्ष लालू यादव के एक शब्‍द 'जमूरे' को लेकर बीजेपी सांसदों ने भारी हंगामा मचाया.

Advertisement

लालू यादव ने विपक्ष के कुछ सांसदों को लेकर कहा कि आप किसके 'जमूरे' हैं. जिसके बाद विपक्ष के तरफ से भारी हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी पार्टी बीजेपी का कहना है कि 'जमूरे' शब्‍द संसद की भाषा के खिलाफ है और लालू इस बार कहते हैं कि इस शब्‍द का मतलब होता है 'खिलाड़ी' और यह कतई गैर-संसदीय भाषा नहीं है. इस हो हंगामे के बाद लोकसभा स्‍थगित कर दी गई.

Advertisement
Advertisement