रिटेल में एफडीआई को लेकर लोकसभा में बहस चल रही है. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के एक शब्द 'जमूरे' को लेकर बीजेपी सांसदों ने भारी हंगामा मचाया.
लालू यादव ने विपक्ष के कुछ सांसदों को लेकर कहा कि आप किसके 'जमूरे' हैं. जिसके बाद विपक्ष के तरफ से भारी हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी पार्टी बीजेपी का कहना है कि 'जमूरे' शब्द संसद की भाषा के खिलाफ है और लालू इस बार कहते हैं कि इस शब्द का मतलब होता है 'खिलाड़ी' और यह कतई गैर-संसदीय भाषा नहीं है. इस हो हंगामे के बाद लोकसभा स्थगित कर दी गई.