लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का कहना है कि लोकसभा को जल्द ही कागजरहित बनाया जाएगा. इससे कागज के उपयोग में कमी लाकर करोड़ों रुपये की बचत की जा सकती है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का कहना है कि जल्द ही हार्डकॉपी और ई-कॉपी के बारे में सदस्यों की प्राथमिकता पूछी जाएगी. इसके बाद हार्डकॉपी के प्रयोग में कमी लाई जाएगी. वहीं लोकसभा स्पीकर ने सदस्यों से आह्वान किया कि संसदीय पत्रों की ई-कॉपी के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करें.
बुधवार को सदन में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि अगले संसद सत्र से उनकी कोशिश ज्यादा से ज्यादा कामकाज को कागजरहित बनाने की होगी. शून्यकाल के दौरान स्पीकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्य जब अगले सत्र में आएंगे तो कामकाज को ज्यादा से ज्यादा पेपरलैस बनाने पर जोर दिया जाएगा.
स्पीकर का कहना है कि उनकी कोशिश संसद के हर एक पैसे का सही इस्तेमाल करना है. स्पीकर ने बताया कि संसद की कार्यवाही में कागजों पर करोड़ों रुपए खर्च होते हैं. पेपरलैस कामकाज से संसद के करोड़ों रुपये को बचाया जा सकता है.
इसके साथ ही स्पीकर ने कहा कि जो सदस्य चाहेंगे उन्हें सामग्री ऑनलाइन मुहैया करवाई जाएगी. इसके अलावा जो सदस्य ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए तैयार नहीं होंगे, वे कागजों के साथ कामकाज कर सकेंगे. स्पीकर ने कहा कि अगले सत्र से सांसदों को सदन में उनके भाषण देने के दो घंटे के अंदर मोबाइल पर उसकी क्लिप मिल जाएगी.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद परिसर को पेपरलेस के साथ कैशलेस बनाने का भी सांसदों से आहवान किया. इस पहल से लोकसभा सचिवालय के करोड़ों रुपये की बचत होगी. संसद के केंद्रीय कक्ष में स्थित कैंटिन में डिजिटल पेमेंट के जरिए भुगतान किया जा सकेगा.