पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लंदन में उस मकान को खरीदना चाहती हैं, जहां नोबेल पुरस्कार विजेता साहित्यकार रवींद्रनाथ ठाकुर रहे थे. वह इस मकान को ठाकुर की याद में संग्रहालय-सह-स्मारक में तब्दील करना चाहती हैं.
ठाकुर 1912 में कुछ महीनों के लिए उत्तरी लंदन के नंबर-3 हीथ विला में रहे थे.
ममता ने शनिवार को ब्रिटेन में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त दिनेश पटनायक के साथ मुलाकात के दौरान इस मकान को खरीदने का इरादा जाहिर किया.
दोनों के बीच बातचीत से वाकिफ एक सूत्र ने बताया, 'इस मकान का बहुत ऐतिहासिक महत्व है और मुख्यमंत्री इसे ठाकुर के स्मारक के तौर पर बदलने को उत्सुक हैं.' कुछ साल पहले इस संपत्ति की कीमत 27 लाख पाउंड थी.
बता दें कि साल 2015 में ममता के लंदन दौरे के समय भी इस मकान को लेकर चर्चा हुई थी. इस मकान पर पहले से ही नीले रंग की एक पट्टिका लगी हुई है जिस पर लिखा है कि यहां भारतीय कवि रवींद्रनाथ ठाकुर रहे थे.