प्रमुख साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने प्रतिद्वंद्वी एप्पल के साथ प्रतिस्पर्धा को लंबा खेल बताते हुए आज कहा कि वह अच्छे उत्पाद बनाने और पेश करने पर ध्यान देगी.
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ स्टीव बामर ने यहां संवाददाताओं से यह बात कही. बाजार मूल्य के हिसाब से एप्पल के आगे निकलने के सवाल पर बामर ने कहा, यह लंबा खेल है, हमारे प्रतिद्वंद्वी अच्छे हैं. हम भी बहुत अच्छे प्रतिस्पर्धी हैं. उन्होंने कहा कि शेयर बाजार का काम शेयर बाजार जाने, कंपनी अपना काम करती रहेगी. नस्दक में एप्पल के शेयरों में बुधवार को आई तेजी से इसका बाजार पूंजीकरण माइक्रोसॉफ्ट से अधिक हो गया.
बामर ने विश्वास जताते हुए कहा कि इस ग्रह पर कोई भी प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट जितनी लाभप्रदता वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि कंपनी मोबाइल फोन के लिए नया साफ्टवेयर 2010 के अंत तक पेश करेगी.