scorecardresearch
 

राघव जी ही नहीं और भी कई राजनेता तबाह हुए सेक्स सीडी से

राघव जी की सेक्स सीडी आने के बाद ही लोगों की जुबान पर उन तमाम नेताओं के नाम आने लगे हैं, जिनकी सेक्स सीडी सामने आई और फिर उनका राजनैतिक करियर तबाह हो गया. इस लिस्ट में एनडी तिवारी जैसा खांटी राजनेता भी है, तो महिपाल मदेरणा जैसा नेता भी, जो खुद जितना मशहूर हुआ, उसकी सीडी पार्टनर भंवरी देवी भी उतनी ही. ये भी दीगर है कि इसी सीडी के फेर में भंवरी की हत्या भी हो गई.

Advertisement
X
भंवरी देवी
भंवरी देवी

राघव जी की कथित सेक्स सीडी आने के बाद ही लोगों की जुबान पर उन तमाम नेताओं के नाम आने लगे हैं, जिनकी कथित सेक्स सीडी सामने आई और फिर उनका राजनैतिक करियर तबाह हो गया. इस लिस्ट में एनडी तिवारी जैसा खांटी राजनेता भी है, तो महिपाल मदेरणा जैसा नेता भी, जो खुद जितना मशहूर हुआ, उसकी सीडी पार्टनर भंवरी देवी भी उतनी ही. ये भी दीगर है कि इसी सीडी के फेर में भंवरी की हत्या भी हो गई. अभिषेक मनु सिंघवी का कांग्रेस में करियर एक सीडी ने खत्म कर दिया. संघ के जरिए बीजेपी के शीर्ष तक पहुंचे संजय जोशी को भी एक सीडी के चलते ही ठहरना पड़ा. देखें एक नजर कुछ चर्चित राजनैतिक सेक्स सीडी कांड परः

Advertisement

अप्रैल 2012: जज बनाने का वादा कर सिंघवी कर रहे थे वकील से सेक्स
देश के वरिष्ठतम वकीलों में से एक लक्ष्मीमल सिंघवी के बेटे, कांग्रेस प्रवक्ता और सांसद अभिषेक मनु सिंघवी का करियर एक सीडी ने चौपट कर दिया. ये कथित सेक्स सीडी उनके ही एक कर्मचारी ने खुन्नस में आकर केबिन में रेकॉर्ड की थी. इस कथित सीडी में नजर आता है कि सिंघवी  एक महिला वकील के साथ सेक्स कर रहे हैं. सीडी का शुरुआती डायलॉग है कि जब कब बना रहे हो. सीडी के संज्ञान में आते ही देश में बहस शुरू हो गई कि जज बनाने को लेकर किस तरह के फेवर लिए दिए जाते हैं. सिंघवी को प्रवक्ता समेत सभी संसदीय समितियों से इस्तीफा देना पड़ा और लंबे वक्त तक वह पार्टी में किनारे रहे. फिलहाल उनकी वापसी फिर से प्रवक्ता के रूप में हो गई है.

मई 2012: महिपाल मदेरणा-भंवरी देवी की सेक्स सीडी
भंवरी देवी राजस्थान में मिड वाइफ यानी नर्स थी. फिर वह विधायक मलखान सिंह बिश्नोई और मंत्री महिपाल मदेरणा के संपर्क में आई. अंतरंगता पनपी. इसी दौरान माना जाता है कि भंवरी ने मदेरणा के साथ अपनी एक सेक्स सीडी तैयार कर ली.कहा जाता है कि अपने काम करवाने के लिए भंवरी मदेरणा को इसी कथित सीडी के दम पर धमकाया करती थी. सीबीआई के मुताबिक विधायक मलखान की बहन इंदिरा ने इसी के चलते उसकी हत्या करवा दी. मामले की सीबीआई जांच चल रही है. मदेरणा गहलोत सरकार के उभरते हुए जाट नेता थे, जिनके पास पिता की तगड़ी विरासत थी. मगर इस प्रकरण के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा और फिलहाल उनका करियर थमा हुआ है.

Advertisement

दिसंबर 2009: राज भवन में रंगीनियां करते एनडी तिवारी
एनडी तिवारी. कांग्रेस के कद्दावर नेता. राजीव के बाद पीएम पद के दावेदार रहे. मगर चुनाव नहीं जीत पाए, तो दावेदारी क्या खाक करते. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. फिर उत्तराखंड बना तो उसके भी सीएम रहे. मगर लोग एनडी को संजय गांधी की चापलूसी के लिए याद करते हैं या फिर उनके रंगीन मिजाज के लिए. तिवारी आंध्र प्रदेश के गवर्नर थे, जब एक कथित सेक्स सीडी रिलीज हुई, जिसमें वह दो महिलाओं के साथ नजर आए. बवाल उठा, तो नानुकुर के बाद भी कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें चलता कर दिया. इसके बाद तिवारी ने फिर सुर्खियां बनाईं, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री शेर सिंह की बेटी उज्जवला ने क्लेम किया कि उनके बेटे रोहित शेखर के पिता एनडी हैं. ये मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद तय हुआ. एनडी की चुप्पी काम नहीं आई और मेडिकल रिपोर्ट से साबित हुआ कि वही रोहित के पिता हैं.पॉलिटिकल करियर की बात करें तो राज भवन की रंगीनियों के बाद उन्हें भाव मिलने बंद हो गए. उत्तराखंड चुनावों के दौरान कुछ पुचकारा गया, मगर फिर किनारे कर दिए गए.

मई 2005: पार्टी अधिवेशन से पहले आई संजय जोशी की सीडी
संजय जोशी कभी बीजेपी में संघ का चेहरा हुआ करते थे. उनके पास पद था संगठन महासचिव का. जोशी तेजी से सत्ता क्रम की सीढ़ियां चढ़ रहे थे और ये बात उनके विरोधियों को खटक रही थी. इनमें नरेंद्र मोदी का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है. बहरहाल पार्टी का सत्ता गंवाने के बाद मुंबई में अधिवेशन होने वाला था, जिसके पहले एक कथित सेक्स सीडी सामने आई. इसमें संजय जोशी सा दिखने वाला आदमी किसी महिला के साथ संभोगरत था. सीडी के आते ही बवाल मच गया और जोशी को इस्तीफा देना पड़ा. कहां गया कि राजनीति ने उन्हें ठिकाने लगा दिया. जोशी ने फिर संगठन में वापसी की गडकरी राज में. उत्तर प्रदेश चुनावों से पहले उन्हें वहां पार्टी का प्रभारी महासचिव भी बनाया गया. मगर पिछले साल फिर मुंबई अधिवेशन से पहले नरेंद्र मोदी अड़ गए. उन्होंने कहा कि जोशी को हटाओ तभी शामिल होऊंगा. इसके चलते संघ के प्रिय संजय जोशी फिर राजनैतिक वनवास पर चले गए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement