scorecardresearch
 

रेप के आरोपी नारायण साईं के खिलाफ लुकआउट नोटिस, विदेश भागने की थी आशंका

आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ सूरत पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. आपको बता दें कि रविवार को दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर रेप का आरोप लगाया था.

Advertisement
X
नारायण साईं
नारायण साईं

आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ सूरत पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. आपको बता दें कि रविवार को दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर रेप का आरोप लगाया था.

Advertisement

खबर के मुताबिक आईबी को एक रिपोर्ट मिली थी कि बलात्‍कार के आरोप लगने के बाद नारायण साईं विदेश भागने की फिराक में हैं. इसी आशंका के मद्देनजर उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है ताकि वे देश छोड़कर फरार ना हो सकें.

जेल में बंद आसाराम की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. उनके खिलाफ सूरत में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. लेकिन इस बार सिर्फ बाबा नहीं, बल्कि उनके बेटे नारायण साईं के खिलाफ भी रेप का मामला दर्ज किया गया है.

आसाराम और नारायण साईं पर दो बहनों ने रेप का आरोप लगाया है. सूरत पुलिस के मुताबिक मामला 2002 से 2004 के बीच का है. आसाराम पर बलात्कार के आरोप बड़ी बहन ने लगाए हैं, जबकि नारायण साईं के खिलाफ बलात्कार का मामला छोटी बहन ने दर्ज कराया है. बड़ी बहन का आरोप है कि आसाराम ने अहमदाबाद के आश्रम में बलात्कार किया. इतना ही नहीं आसाराम की पत्नी और उनकी बेटी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. आसाराम की पत्नी और बेटी पर आरोप है कि उन्होंने दोनों बहनों पर दबाव डाला.

Advertisement

आसाराम और नारायण साईं पर आरोप लगाने वाली दोनों बहनों ने बाप-बेटे की हैवानियत की पूरी कहानी सूरत पुलिस को बताई है. सूरत पुलिस को दिए बयान के मुताबिक बड़ी बहन 1997 से लेकर 2007 तक आसाराम के अहमदाबाद आश्रम में रहती थीं, जबकि छोटी बहन 2001 से 2004 के बीच सूरत और सुरेंद्रनगर के पीढ़माला आश्रम में रही. दोनों बहनों का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद आसाराम और नारायण साईं ने जान से मारने की धमकी भी दी. दोनों बहनें 2007 में मां की बीमारी का बहाना करके भाग निकलीं.

सूरत पुलिस ने आसाराम के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की है. केस की जांच अहमदाबाद पुलिस करेगी, जबकि नारायण साईं के खिलाफ आरोपों की जांच सूरत पुलिस करेगी और जानने की कोशिश करेगी कि 2002 से 2004 के बीच कहीं दोनों बहनें नाबालिग तो नहीं थीं.

Advertisement
Advertisement