आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट स्पॉट फिक्सिंग स्कैण्डल मामले के मद्देनजर लंदन में पीसीबी के अध्यक्ष एजाज बट्ट से मुलाकात करेंगे.
लोर्गट ने जियो न्यूज चैनल से कहा कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार के लिए ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति है और गलत करने वाले किसी भी खिलाड़ी को कड़ा दंड दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस वक्त यह कहना संभव नहीं है कि मैच फिक्सिंग में शामिल किसी खिलाड़ी के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी.