scorecardresearch
 

'लव गुरु' थरूर को बनाएं लव अफेयर्स मंत्री: मुख्तार अब्बास नकवी

सियासी जंग सिर्फ वोट नहीं, जुबान के दम पर भी लड़ी जाती है. कई बार नेता इस युद्ध में सभी सीमाएं पार कर जाते हैं. नतीजतन उन्हें कई बार शर्मिंदिगी भी झेलनी पड़ती है.

Advertisement
X
मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी

सियासी जंग सिर्फ वोट नहीं, जुबान के दम पर भी लड़ी जाती है. कई बार नेता इस युद्ध में सभी सीमाएं पार कर जाते हैं. नतीजतन उन्हें कई बार शर्मिंदिगी भी झेलनी पड़ती है.

Advertisement

शशि थरूर-नरेंद्र मोदी के जुबानी जंग को आगे बढ़ाते हुए भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी थरूर पर हमला बोला है.

बीजेपी नेता नकवी ने कहा है कि 'लव गुरु' शशि थरूर को 'लव अफेयर्स' का मंत्री बनाया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि थरूर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक बार फिर जगह मिलने पर मोदी ने उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर को ‘50 करोड़ रूपये की गर्लफ्रेंड’ कहा था.

इसके जवाब में शशि थरूर ने ट्वीट किया था, 'मेरे लिए मेरी पत्नी आपके काल्पनिक 50 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा कीमती है. वह बेशकीमती है. लेकिन आपको यह समझने के लिए पहले किसी से प्यार करना होगा.'

Advertisement
Advertisement