रांची की शूटर तारा शाहदेव केस में आरोपी रंजीत उर्फ रकीबुल हसन को रांची सेशन कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. रंजीत 14 दिन की न्यायिक हिरासत में था.
पुलिस रंजीत का नारको टेस्ट भी करवा सकती है. रिमांड के दौरान पुलिस रंजीत के बिजनेस और उसके करीबी साथियों के बारे में पूछताछ करेगी. उम्मीद की जा रही है कि इस केस में जल्द ही कुछ और खुलासे हो सकेंगे.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर की शूटर तारा शाहदेव ने अपने पति रंजीत उर्फ रकीबुल पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 'लव जेहाद' का मसला मीडिया में आने के बाद तारा शाहदेव के आरोपी पति रंजीत उर्फ रकीबुल हसन का कच्चा चिट्ठा खुलता जा रहा है.
तारा शाहदेव का आरोप है कि रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन के फ्लैट में कई लड़कियां आती थी. रंजीत उन पर पैसे उड़ाता था. उन्हें नकद के अलावा गिफ्ट भी देता था. वह शहर के हॉस्टल की लड़कियों को भी बुलाता था. उसने लड़कियों का चेन बना रखा था.
तारा का कहना है कि कई अधिकारी रंजीत के पास आते थे. पुलिस के अफसर सिविल ड्रेस में आते थे. इतना ही नहीं, तारा का कहना है कि जज भी रंजीत के पास आते थे. वह कोर्ट के मामलों को 'मैनेज' करने की बात करता था. तारा के मुताबिक, रंजीत के पास बैग में भरकर रुपये आते थे, जिसे उसकी मां रखती थी. बाद में इन रुपयों को लिफाफा में भर कर बाहर भेजा जाता था. उसके पास फोटो स्टेट की मशीनें और कई लैपटॉप हैं. वह पिस्टल लेकर चलता था.
बरहाल, इस मामले में पूरी सच्चाई सामने आने और तारा को इंसाफ मिलने का अभी भी इंतजार है. रंजीत की गिरफ्तारी इंसाफ में कितना कारगर साबित होगी, यह आने वाले वक्त में पता चल सकेगा.