जर्मन शहर ड्यूशबर्ग में एक लोकप्रिय संगीत समारोह के आयोजन स्थल की ओर जाने वाली सुरंग में भगदड़ मचने से एक महिला समेत कम से कम 19 लोग मारे गए हैं.
पुलिस ने बताया कि ‘लव परेड’ नामक इस समारोह स्थल पर बीती शाम हुए हादसे में 340 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
आयोजकों ने बताया कि कल ‘लव परेड’ में 10.4 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया था. एक सुरंग के पास भगदड़ मच गई जिससे 19 लोगों की मौत हो गई.
परेड में शामिल ज्यादातर लोग भगदड़ से अनभिज्ञ थे और वे लगातार नाचते गाते रहे. प्रशासन ने भी स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा.
शहर के मेजर एडोल्फ साउरलैंड ने एक बयान में कहा ‘‘हमारी ताजा जानकारी के अनुसार, सुरंग के प्रवेश द्वार के पास मची भगदड़ में 19 लोग मारे गए और 340 से ज्यादा लोग घायल हो गए.’’ शुरू में पुलिस ने कहा कि भगदड़ सुरंग में मची लेकिन बाद में ड्यूशबर्ग के अधिकारी वोल्फगांग राबे ने कहा कि सुरंग के द्वार के पास यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा ‘‘अवरोधकों पर चढ़ने और नीचे गिरने से लोगों की मौत हुई.’’ राबे के अनुसार, अधिकारियों ने समारोह को तत्काल रोकने का आदेश नहीं दिया क्योंकि इससे लोग दहशत में आ सकते थे और इसकी वजह से भगदड़ मच सकती थी.