पटना में एक प्रेमी जोड़े की गोली मारकर की गई हत्या से सनसनी फैल गई. बीती रीत जब राजधानी छठ पूजा से अलसाई थी तभी राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में हुए इस दोहरे हत्याकांड़ ने लोगों को हिलाकर रख दिया.
लड़की थी अमीर और लड़का गरीब
मारी गई गीता कुमारी कस्टम में सहायक कमिश्नर की बेटी है, जबकि मृतक अजीत सचिवालय में तैनात चपरासी का बेटा. लड़केवालों का दावा है कि उनके बेटे को गोली उनके सामने ही मारी गई. अपराधियों ने उसे घर के पास ही पकड़ लिया जबतक वो लोग उसे बचाने को पँहुचते तबतक उसे सिर में गोली मार चुके थे.
लड़की भाई पर हत्या का आरोप
उधर, इस पुलिस को दोनो लाशें महज 25 फीट की दूरी पर मिली. लड़के के पिता ने मारने वालों को देखा जो रिश्ते में लड़की का भाई था जबकि लड़की वालों का दावा है लड़के ने पहले गीता को गोली मारी फिर खुद को गोली मार ली.
बयानों में विरोधाभास
दरअसल, गीता की शादी तय हो चुकी थी और दिसंबर मे उसकी शादी होनी थी, लेकिन शादी होती उससे पहले उसकी अर्थी उठ गई. फिलहाल, पुलिस का कहना है कि इस दोहरे हत्याकांड़ में दोनों पक्षों की बातों में विरोधाभास है. ऐसे में किसने गोली मारी और क्यों मारी ये जाँच के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन इतना तो तय कि इस मौत की वजह प्रेम औऱ शादी से जरूर जुड़ा है.