आज दिल्ली की सड़कों पर डीटीसी की लो फ्लोर बसें नहीं चल रही हैं. इन लो फ्लोर बसों की आज दिल्ली के अलग-अलग डिपो में चेकिंग की जा रही है. टाटा कंपनी जिसकी करीब 900 लो फ्लोर बसें दिल्ली की सड़कों पर चलती है. खुद इन बसों का चेंकिंग करवा रही है.
राजधानी में लो फ्लोर बसें नहीं चलने से आम यात्रियों को परेशानी तो हो रही है लेकिन सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर ऐसा किया जा रहा है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में दिल्ली में कुछ लो फ्लोर बसों में आग लगने की घटना सामने आई थी जिसके बाद टाटा कंपनी ने अपने लेवल पर जांच की है.
माना जा रहा है कि जांच के बाद कंपनी को लगा कि कुछ बसों में खामी है और इसलिए वो अपने मैकेनिकों से बसों की जांच करवा रही है.