हफ़्ते का पहला ही दिन दिल्ली वालों के लिए मुसीबत लेकर आया है. डीटीसी की लो फ्लोर बसों की ज़बरदस्त किल्लत हो सकती है. लो फ्लोर बसों को ठेके पर चलाने वाले ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं.
हड़ताली ड्राइवर अपनी पगार बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली में चलने वाली बसों में क़रीब 75 फीसदी ड्राइवर ठेके पर काम करते हैं. कहा जा रहा है कि इंद्रप्रस्थ के मिलेनियम बस डिपो की ज़्यादातर बसों के पहिए थम गए हैं.
इस हड़ताल की वजह से आम लोगो को काम पर जाने में खासी परेशानी हो रही है. दिल्ली के जो हिस्से मेट्रो से नही जुड़े है वहां पर दिक्कतें और ज़्यादा हैं. फिलहाल डीटीसी के अधिकारी हड़ताली ड्राइवरों से बात करने की कोशिशें कर रहे हैं.
दूसरी ओर, मांगे ना मानने पर ड्राइवरों ने हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है.