scorecardresearch
 

कोलकाता लोकल ट्रेन में ब्लास्ट, 7 घायल

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार सुबह एक लोकल ट्रेन में बम धमाका हुआ है. सियालदह रेलवे स्टेशन के निकट हुए इस कम तीव्रता वाले विस्फोट में 7 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार सुबह एक लोकल ट्रेन में बम धमाका हुआ है. सियालदह रेलवे स्टेशन के निकट हुए इस कम तीव्रता वाले विस्फोट में 7 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह दो गुटों के बीच आपसी झगड़े के बाद की घटना नजर आती है. समझा जा रहा है कि दोनों गुट ट्रेन में सवारी कर रहे थे. हालांकि, फोरेंसिक टीम अभी जांच में जुटी हुई है. घटना सियालदह रेलवे स्टेशन के निकट टीटागढ़ की है.

बताया जाता है‍ कि ब्लास्ट से ट्रेन के कोच को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. पुलिस बोगी की छानबीन कर रही है. विस्फोट के प्रकार की जानकारी भी नहीं मिल सकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement