पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार सुबह एक लोकल ट्रेन में बम धमाका हुआ है. सियालदह रेलवे स्टेशन के निकट हुए इस कम तीव्रता वाले विस्फोट में 7 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह दो गुटों के बीच आपसी झगड़े के बाद की घटना नजर आती है. समझा जा रहा है कि दोनों गुट ट्रेन में सवारी कर रहे थे. हालांकि, फोरेंसिक टीम अभी जांच में जुटी हुई है. घटना सियालदह रेलवे स्टेशन के निकट टीटागढ़ की है.
बताया जाता है कि ब्लास्ट से ट्रेन के कोच को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. पुलिस बोगी की छानबीन कर रही है. विस्फोट के प्रकार की जानकारी भी नहीं मिल सकी है.