scorecardresearch
 

देश के 85 फीसदी हिस्से में बारिश की कमी, जुलाई में 43 फीसदी कम बरसात

कम मानसून के चलते मोदी सरकार और देश की जनता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जुलाई में अब तक पूरे देश में करीब 85 फीसदी हिस्से में सामान्य से 43 फीसदी कम बारिश हुई है.

Advertisement
X

कम मानसून के चलते मोदी सरकार और देश की जनता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जुलाई में अब तक पूरे देश में करीब 85 फीसदी हिस्से में सामान्य से 43 फीसदी कम बारिश हुई है.

Advertisement

मौसम विभाग ने पहले ही इस साल मानसून कम रहने का अनुमान लगाया था.हालांकि मौसम विभाग ने 18 जुलाई के बाद बारिश की उम्मीद जताई है. सरकार ने कम मानसून से निबटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी के तहत की गई बैठकों में कम मानसून होने पर 500 जिलों में आपात लगाने, किसानों को बीज और खाद सब्सिडी देेने की बात कही गई.

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देश का 85 फीसदी बारिश की कमी का सामना कर रहा है.कम मानसून के चलते सबसे बुरा हाल मध्य भारत का है जहां अब तक सामान्य से 63 फीसदी कम बारिश हुई है. इस इलाके में चावल की पैदावार सबसे ज्यादा होती है.पूर्वोत्तर भारत में भी 22 फीसदी कम बारिश हुई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अबतक बारिश सामान्य के मुकाबले 71 फीसदी कम हुई है.

Advertisement

कम मानसून के चलते मोदी सरकार की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. हालांकि आजतक से खास बातचीत में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कम मानसून में खराब हालात से निबटने के लिए सरकार की पहले से तैयारी होने का दावा किया. जेटली ने कहा, 'देश में खराब मानसून के कारण कोई संकट पैदा नहीं होगा.

जिन राज्यों में अबतक मानसून कम रहा है. उनमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर शामिल है. मौसम विभाग के जानकारों के मुताबिक, अगस्त और सितंबर में बारिश पर भी अलनीनो का असर दिख सकता है.

मध्य प्रदेश के तमाम इलाकों में 51 से 74 फीसदी बारिश कम रिकॉर्ड की गई है. गुजरात में भी मानसून की बारिश सामान्य से 93 फीसदी कम रही है. महाराष्ट्र भी मानसून की मार झेलने वाले राज्यों में शामिल है. महाराष्ट्र में इस बार 61 से 70 फीसदी कम बारिश हुई है. चावल का कटोरा कहे जानेवाले छत्तीसगढ़ में भी अबतक सामान्य से 55 फीसदी कम बारिश अबतक रिकॉर्ड की गई. छत्तीसगढ़ से सटे ओडिशा में भी बारिश में 52 फीसदी की कमी आई है.

 

Advertisement
Advertisement