केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बीच छिड़ी ज़ुबानी जंग आज बेहद तीखी हो गई.
लोकसभा में मुलायम सिंह और समाजवादी पार्टी के दूसरे सांसदों ने गोंडा में दिए गए बेनी प्रसाद वर्मा के बयान पर कड़ा ऐतराज़ जताया.
मुलायम सिंह ने बेनी प्रसाद से माफ़ी मांगने को कहा लेकिन बेनी प्रसाद यादव अड़ गए. बेनी ने कहा कि वे अपनी बात पर कायम हैं.
शनिवार को बेनी प्रसाद वर्मा ने यूपी के गोंडा में कहा था कि मुलायम सिंह यादव के आतंकवादियों के रिश्ते हैं.
आज लोकसभा में इस बात को लेकर भारी हंगामा मचा. मुलायम सिंह और बेनी के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई. समाजवादी पार्टी के सांसदों ने बेनी प्रसाद वर्मा को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की.