लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद जयललिता की पार्टी AIADMK को मिल सकता है. डिप्टी स्पीकर का चुनाव अगले हफ्ते होना है.
केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि वह लोकसभा के डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को देना चाहती है. AIADMK भी विपक्ष में है, इसलिए उसे यह पद दिया जा सकता है. यह पद बीजेपी कांग्रेस पार्टी को देने से बचना चाहती है.
वैसे संसदीय कार्यमंत्री एम. वैंकेया नायडू ने इस बारे में अब तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है. उन्होंने कहा था कि इस मसले पर सभी पार्टियों से सलाह-मशविरा करने के बाद फैसला किया जाएगा.
गौरतलब है कि संसद में नेता विपक्ष समेत कुछ पदों पर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस मसले पर अटॉर्नी जनरल की भी राय ली जा चुकी है. कांग्रेस इस मसले को कोर्ट में ले जाने की बात कह रही है.